गंगापार, अगस्त 20 -- भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती मंगलवार को करछना में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण तिवारी ने की। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने अपने कार्यकाल में देश को आधुनिक दिशा दी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की साख बढ़ाई। कार्यक्रम का संचालन शिव विजय सिंह ने किया। इस अवसर पर रंगराज सिंह, डॉ. दिनेश कुमार सोनी, डॉ. शीतला प्रसाद पांडेय, रामछविले मिश्र, प्रकाश पांडेय सहित अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...