औरंगाबाद, अगस्त 21 -- जिला कांग्रेस कमेटी औरंगाबाद के तत्वावधान में समाहरणालय स्थित अनुग्रह स्मारक पर भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर नेताओं ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का नेतृत्व अभिषेक प्रताप सिंह उर्फ चुलबुल सिंह ने किया। वक्ताओं ने कहा कि पंचायती राज को संवैधानिक दर्जा दिलाने और 18 वर्ष की आयु में मताधिकार देने का श्रेय राजीव गांधी को जाता है। उन्हें संचार क्रांति का जनक बताया गया। इस मौके पर जिला पार्षद गायत्री देवी, संजीव कुमार सिंह, धीरेंद्र कुमार सिंह, अधिवक्ता अनिल सिंह, विधायक प्रतिनिधि रामपति राम, बब्लू सिंह, उदय पासवान, इरफान अंसारी, रामाधार शर्मा, अधिवक्ता कृष्णा सिंह, जितेंद्र सिंह, रामलाल ठाकुर सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...