बुलंदशहर, दिसम्बर 23 -- क्षेत्र के गांव सारंगपुर स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क में मंगलवार की सुबह भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष एडवोकेट चौधरी अरब सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्रित हुए। जहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती किसान दिवस के रूप में मनाई। पार्क स्थित उनकी प्रतिमा का दूध से अभिषेक किया गया और उसके बाद माल्यार्पण किया। इस दौरान भाकियू के जिलाध्यक्ष एडवोकेट चौधरी अरब सिंह ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने हमेशा किसानों के हित में आवाज उठाई। महेंद्र सिंह, ज्ञान सिंह, जतन सिंह, केशव प्रसाद, सतीश सिंह, कैलाश, कालू, विनोद, मदनपाल, मंगल सिंह, पवन त्रिवेदी, शैलेंद्र, अजय कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...