पीलीभीत, दिसम्बर 27 -- बीसलपुर। राजकीय डिग्री कालेज के निकट पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती समारोह का शुभारंभ विधानसभा उप सचिव उप्र शासन नीरज कुमार सचान ने अटल जी व मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में टूंडला से आए लटूरी लट्ठ, फिरोजाबाद से आए विष्णु उपाध्याय, शिकोहाबाद से आए भरत शर्मा, राजस्थान से पूरन शर्मा, मिश्रिक से आए रोहित विश्वकर्मा, सीतापुर से आई पिंकी प्रजापति, लखनऊ से आई डा. सरिता सदाबहार, परानपुर से आए राजेश मिश्रा प्रयास ने अपनी कविताओं से पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधानसभा उप सचिव नीरज कुमार सचान ने कहा कि अटल जी एक अच्छे कवि के साथ प्रखर वक्ता थे। उन्होंने कभी भी उसूलों से समझौता नहीं किया। राष्ट्र प्रेम को हमेशा सर्वो...