अमरोहा, मई 30 -- अमरोहा। रालोद युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिनय चौधरी के संयोजन में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चौधरी चरण सिंह की पुण्य तिथि पर शाहपुर कैलसा बॉर्डर पर काव्यांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ। देश के जाने-माने कवियों ने अपनी काव्य रचना प्रस्तुत कर पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय कवि हरिओम पवार, कविता तिवारी, डा.मोहित शर्मा, डा.विकास त्यागी, राहुल शर्मा, डा.अंजू सिंह ने अपनी काव्य रचना के जरिए पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। रालोद के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिनय चौधरी ने सभी का आभार जताया। इस दौरान रालोद पदाधिकारी व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...