शामली, मई 30 -- गुरूवार को शहर के रालोद कार्यालय पर भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर हवन यज्ञ एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यज्ञ के यजमान विजय कौशिक रहे, जबकि सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वाजिद अली ने की। गुरूवार को शहर के भैंसवाल रोड स्थित रालोद कार्यालय पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। हवन में उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों ने आहुति प्रदान की। यज्ञ के मुख्य यजमान रालोद प्रदेश महासचिव विजय कौशिक रहे। इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और उनकी पुण्य स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया। इसके पश्चात चौधरी चरण सिंह के जीवन, विचारों एवं विशेष रूप से किसानों, म...