मुजफ्फर नगर, मई 29 -- मोरना स्थित चौधरी चरण चौक पर पहुंचे राष्ट्रीय लोकदल के मीरापुर विधानसभा अध्यक्ष अमित ठाकरान के नेतृत्व में गुरुवार की सुबह सवेरे किसान मसीहा की प्रतिमा पर माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। कार्यकर्ताओं के द्वारा चौधरी चरण सिंह अमर रहे के नारों से वातावरण गुंजायमान हो गया। डा. अमित ठाकरान ने कहा कि भारत रत्न चौधरी चरण सिंह संघर्ष की प्रेरणा स्रोत मूर्ती हैं। किसानो के अधिकारों के लिए जीवन पर्यन्त समर्पण करने वाले चौधरी साहब जैसे महापुरुष युगो मे जन्म लेते हैं। इस दौरान बिन्नु राठी, अमरजीत चौधरी, रविन्द्र आर्य, संदीप गुर्जर, विकास मुखिया, सागर रहमतपुर,अगम तोमर, फरमान अली आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...