आगरा, दिसम्बर 23 -- पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी स्वर्गीय चरण सिंह के जयंती पर मंगलवार को कासगंज विकास खंड परिसर में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजना के अंतर्गत किसान मेला का आयोजन किया गया। इसमें जिले में किसानों को साम्मानित किया गया। किसानों को योजनाओं के माध्यम से खाद, बीज और कृषि यंत्रों पर अनुदान की जानकारी देकर जागरूक किया गया। किसान मेला का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बॉबी कश्यप, डीएम प्रणय सिंह, सीडीओ वीरेंद्र सिंह संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के चित्र पर दीप जलाकर एवं मल्यार्पण किया। डीएम ने कहा कि जिले के किसानों के लिए कृषि विभाग द्वारा तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं। किसान खेत के लिए विभिन्न योजनाओं के मा...