बलिया, दिसम्बर 12 -- बलिया। जिले के लोगों की मांग पर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती 17 अप्रैल को उत्तर प्रदेश सरकार व भारत सरकार द्वारा सरकारी अवकाश घोषित किए जाने पर हर्ष है। राष्ट्रनायक चंद्रशेखर मैराथन समिति की शुक्रवार को बैठक हुई। इसके माध्यम से सदस्यों ने सरकार के प्रति आभार जताया। राज्य सभा सांसद नीरज शेखर और विधान परिषद सदस्य रविशंकर सिंह पप्पू का भी आभार व्यक्त किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...