बोकारो, अप्रैल 18 -- बोकारो। बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह समिति ने गुरुवार को सेक्टर 4 स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह प्रतिमा स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी की 98 वीं जन्म जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विजयोत्सव समारोह समिति के अध्यक्ष राश नारायण सिंह ने कहा युवा तुर्क के रूप में याद किए जाने वाले चंद्रशेखर के मार्गदर्शन पर चलने की जरूरत है। चंद्रशेखर जी के देश के लिए किए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। बैठक में रविंद्र सिंह, धनंजय सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, सत्येंद्र नारायण सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह गौरी शकर दुबे, अभिषेक सिंह, रंजेश सिंह, नवीन कुमार, महेश सिंह ,उमेश चंद्र दुबे ,बबलू सिंह ,दीपू पसाद, संतोष कुमार सिंह सहित अन्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...