पीलीभीत, दिसम्बर 21 -- पीलीभीत, संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री व भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उपाधि महाविद्यालय में जनपदीय स्तरीय भाषण और एकल काव्य प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें बच्चों ने प्रतिभाग किया। अंग्रेजी विभाग के अस्सिटेंट प्रोफेसर डॉ.जितेंद्र नाथ मिश्र ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए उनके जीवन के अनेक पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों से उनके जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की। शिक्षा विभाग के अस्सिटेंट प्रोफेसर डॉ.मुकुल अग्रवाल ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके व्यक्तित्व के अनेक पहलुओं पर चर्चा की। इस मौके पर छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...