गया, अगस्त 20 -- देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 81वीं जयंती बेलागंज महाबोधि कॉलेज में सद्भावना दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ उनके चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता प्रो. विजय कुमार मिट्ठू ने कहा कि राजीव गांधी ने पंचायती राज और दूरसंचार क्रांति को घर-घर पहुंचाया और युवाओं को 18 वर्ष में मताधिकार व छात्रों को लैपटॉप दिया। कार्यक्रम में प्रो. अरविंद कुमार, प्रो. अनिल कुमार सिन्हा, मदन कुमार सिन्हा, कांग्रेस नेता ललन दास, प्रो. सुनील कुमार सहित कई वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और योगदान पर प्रकाश डाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...