सिद्धार्थ, अगस्त 17 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति शेष विचारों से हम सबको प्रेरणा मिलती है। देश के जन-जन की अंतरात्मा में अपनी स्नेहमय और तेजपूर्ण वाणी से एक अहम स्थान बनाने वाले भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न से सुसज्जित अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। ये बातें भाजपा के जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने शनिवार को पार्टी कार्यालय पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर आयोजित गोष्ठी में कहीं। इस मौके पर पार्टी पदाधिकारियों द्वारा अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष लालजी त्रिपाठी, दीपक मौर्य, घनश्याम मिश्...