रामपुर, जनवरी 31 -- भारतीय जनता पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाल ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी वर्ष है। इसको सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर बूथ, मंडल, जिला, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों कार्यक्रम व्यापक रूप से संपन्न हुए। कहा कि अभियान में जिलों में ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित किया जाएगा,जिनके पास स्मृति ,स्मृति का ऑडियो क्लिप, विडियो क्लिप उपलब्ध है,उन्हें सम्मानित कर उपलब्ध स्मृति को सम्मान पूर्वक उसकी एक कॉपी लेकर संकलित करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक अशोक बिश्नोई और जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन रस्तोगी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...