गाज़ियाबाद, दिसम्बर 23 -- मुरादनगर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 123वीं जयंती के अवसर पर बस अड्डे स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान सभी लोगों से उनके चरित्र को अपने जीवन में अपनाने की अपील की गई। यज्ञ के बाद नगर पालिका परिषद के चेयरमैन विनोद वैशाली ने कहा कि चौधरी चरण सिंह हम सभी के मार्गदर्शक हैं। हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज और राष्ट्र के विकास के लिए कार्य करना चाहिए। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ देवेंद्र शिवाच, दीपक चौधरी, रूपेश पुनिया, रविंद्र नेहरा, वेद प्रकाश चौधरी, परमिंदर चौधरी, सतेंद्र तोमर, आदि अन्य लोग मौजूद रहे। वहीं, भोजपुर स्थित प्रतिमा स्थल पर भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में रालोद नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।

हिंदी ...