औरंगाबाद, अक्टूबर 31 -- औरंगाबाद विधि संघ कार्यालय में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 41वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधि संघ के अध्यक्ष विजय कुमार पांडे ने की, जबकि संचालन कांग्रेस नेता विजय शंकर पांडे ने किया। सभा की शुरुआत उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करने से हुई। इस दौरान उपस्थित लोगों ने उनके योगदान और आदर्शों को याद किया। अध्यक्ष ने कहा कि इंदिरा गांधी देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री थीं। उन्होंने अपनी कार्यकुशलता और नेतृत्व क्षमता से न सिर्फ भारत, बल्कि विश्व स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई। वे 102 देशों के सम्मेलन की अध्यक्षता कर चुकी थीं। महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित होकर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में भी सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने अपने पराक्रम से ब...