औरंगाबाद, दिसम्बर 26 -- पूर्व प्रधानमंत्री एवं प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह की पुण्यतिथि कांग्रेस पार्टी द्वारा शुक्रवार को बिहार विभूति डॉ. अनुग्रह नारायण सिंह के स्मारक परिसर में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. मनमोहन सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई, जिसके बाद उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह ने देश को आर्थिक मजबूती प्रदान करने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई और उदारीकरण के माध्यम से भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था में नई पहचान दिलाई। उन्होंने सादगी, ईमानदारी और नीतिगत स्पष्टता के साथ देश का नेतृत्व किया, जो आज की राजनीति के लिए प्रेरणास्रोत है। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, स्मारक समिति के सचिव विजय शंकर पांडेय, प्र...