बदायूं, नवम्बर 20 -- बदायूं। जिला कांग्रेस कमेटी द्धारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पार्टी कार्यालय नेकपुर से पर मनाई गई। कांग्रेसियों ने देश के लिए पूर्व प्रधानमंत्री के योगदान को याद कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। कांग्रेसियों ने कहा कि इंदिरा गांधी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर देश को मजबूत किया। राजाओं और जमींदारों को दिए जाने वाला प्रिविपर्स समाप्त किया। दलितों ,भूमिहीनों को जमीनों के पट्टे दिए। जिससे देश में गरीबी खत्म करने में मदद मिली। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव, जिला महासचिव आलोक कुमार सिंह, राजकुमार कश्यप, फौजी सत्यपाल सिंह, सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष नवनीत यादव, रिटायर्ड कानूनगो को सुरेंद्र सिंह, सत्यभान यादव, मंगू सिंह यादव आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...