अमरोहा, नवम्बर 1 -- शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय में शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। शहर अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं ने दोनों की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। शहर अध्यक्ष इंद्रेश कुमार शर्मा ने कहा कि देश की आजादी के बाद लगभग 600 रियासतों का भारत में विलय कर आज भारत को वर्तमान स्वरूप में खड़ा करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर पूरा राष्ट्र उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। यह राष्ट्र उनका ऋणी रहेगा। साथ ही आज देश की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि पर हम सभी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। उन्होंने पूरी दुनिया के सामने भ...