वाराणसी, नवम्बर 19 -- वाराणसी। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की जयंती अवसर पर बुधवार को राजीव भवन मैदागिन में जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में दुर्गा सप्तशती का विशेष, पूर्णाहुति युक्त पाठ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी, महानगर कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक तथा वार्ड स्तर के पदाधिकारी, वरिष्ठजन और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर इंदिरा जी के अद्वितीय योगदान को नमन किया। जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल ने कहा कि इंदिरा गांधी वह शक्ति थीं जिन्होंने भारत को संकटों से निकालकर एक सशक्त राष्ट्र के रूप में खड़ा किया। इंदिरा गांधी केवल एक राजनीतिक व्यक्तित्व नहीं, बल्कि भारत की दृढ़ता, संकल्प, अनुशासन और अदम्य साहस की प्रतिमूर्ति थीं। उन्होंने ऐसे समय में देश को नेत...