सासाराम, जुलाई 29 -- सासाराम, नगर संवाददाता। शहर के जिला कांग्रेस कार्यालय इंदिरा गांधी आश्रम में स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की मूर्ति को सोमवार की रात असमाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही कार्यालय परिसर में स्थापित पूर्व मंत्री पंडित गिरीश नारायण मिश्र की मूर्ति को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने प्रशासन घटना की तत्काल उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों की पहचान कर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...