मिर्जापुर, नवम्बर 19 -- अहरौरा। क्षेत्र के मेंहदीपुर बाईपास रोड स्थित इन्द्र देव के आवास पर कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान कांग्रेसियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की? बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष डा.शिव कुमार सिंह पटेल ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनको नमन किए। कहाकि इंदिरा गांधी ने देश को राजनैतिक रूप से पूरे विश्व में मजबूत करने का कार्य किया। पाकिस्तान को दो टुकड़ों में बांट कर पूरे विश्व को आश्चर्य में डाल दिया। उन्होने अमेरिका की धमकी की कभी कोई परवाह नहीं की। इस अवसर पर गुलाब चंद पांडेय, संतोष पांडेय, बनारसी अग्रहरि,आनंद गुप्ता, मोहम्मद सलीम,इरशाद आलम,विकास सोनकर,अवधेश सिंह, रितेश पाण्डेय, व...