कानपुर, मार्च 18 -- बिरहाना रोड में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा को कांग्रेसियों ने सोमवार को गंगाजल से स्नान कराया। इसके बाद चुनरी से प्रतिमा को ढका गया। पिछले दिनों प्रतिमा को अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था। इसके बाद नयागंज में कस्तूरबा गांधी के शिलापट को फिर से स्थापित कराने के लिए निरीक्षण किया गया। यहां भूधर नारायण मिश्रा, हर प्रकाश अग्निहोत्री, इक़बाल अहमद, पवन गुप्ता, अतहर नईम, राजकुमार यादव, संदीप शुक्ला, कृपेश त्रिपाठी, नरेश त्रिपाठी, इखलाक अहमद डेविड आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...