सिद्धार्थ, जनवरी 29 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। भारतीय जनता पार्टी अटल स्मृति संकलन एवं सम्पर्क अभियान चला रही है जो 31 जनवरी तक चलेगा। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़े लोगों को चिन्हित कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। ये बातें सांसद जगदंबिका पाल ने मंगलवार की शाम कस्बे के एक होटल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करेंगे जिनके पास पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ साझा किए गए किसी भी क्षण की स्मृति या तो कागजी माध्यम पेपर कटिंग, किताब पर दिया गया ऑटोग्राफ हो। या अन्य कोई कागज हो जो कि प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उनसे जुड़ा हुआ हो या उनकी स्मृति का ऑडियो व विडियो क्लिप उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि हम लोग इस अभियान के तहत उनके पास जाकर उन्हें सम...