पटना, दिसम्बर 24 -- भारतीय जन जागृति मंच ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती अटल बिहारी वाजपेयी पार्क में मनाई। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई सुनील सिन्हा ने बताया कि उनके द्वारा समाज और राष्ट्र को दिये संदेश को याद किया गया। काल के कपाल पर लिखता और मिटाता हूं... कविता भी गाई गई। मौके पर पार्क के रखखाव और सौंदर्यीकरण के लिए सांसद रवि शंकर प्रसाद तथा राज्य सरकार से मांग की। भाई सुनील सिन्हा ने बताया कि राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह को भारत रत्न देने की मांग के लिए हस्ताक्षर अभियान 28 दिसम्बर को जेपी गोलम्बर को शुरू होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...