रुद्रपुर, दिसम्बर 25 -- रुद्रपुर, संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर नगर निगम सभागार में एक भव्य प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का उद्घाटन मेयर विकास शर्मा एवं विधायक शिव अरोरा ने किया। प्रदर्शनी में वाजपेयी के जीवन, उनके राजनीतिक सफर, राष्ट्र के लिए दिए गए योगदान और प्रेरणादायी विचारों को चित्रों व विवरणों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। इस दौरान दोनों जनप्रतिनिधियों ने अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व और कृतित्व को स्मरण करते हुए उन्हें भारतीय राजनीति का युग पुरुष बताया। मेयर विकास शर्मा ने कहा कि ऐसी प्रदर्शनी नई पीढ़ी को अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों से जोड़ने का कार्य करती है, जबकि विधायक शिव अरोरा ने उनके नेतृत्व को भारत की राजनीति के लिए मार्गदर्शक बताया। यहां दर्जाधारी उत्तम दत्ता, रामप्रकाश गुप्त...