फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 29 -- नवाबगंज। नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में सोमवार को अटल स्मृति सम्मेलन में पहुंचे कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को साकार कर रहे हैं। भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। विधायक सुशील शाक्य ने कहा क्रि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत बेहद सशक्त है और अपनी बात अंतर्राष्ट्रीय मंचो पर मजबूती से रखता है। सांसद मुकेश राजपूत ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर मतदाता पंजीकरण पर जोर दिया। जिलाध्यक्ष फतेह चंद्र वर्मा ने कहा कि अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है। इसे बरकरार रखना है। विशिष्टि अतिथि नरेंद्र राजपूत ने भी विचार रखे। चेयरमैन अनिल राजपूत, मुनेश मिश्रा, राजीव रंजन, अतुल दीक...