हाथरस, अगस्त 16 -- हाथरस। भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी की अध्यक्षता में देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक महान राजनेता और कवि एवं समाजसेवक थे जिलाध्यक्ष ने कहा कि अटल बिहारी का जीवन एक आदर्श उदाहरण है जो हमें सिखाता है कि सच्चाई, निष्ठा और समर्पण के साथ काम करने से हम महान चीजें हासिल कर सकते हैं। वह एक सच्चे देशभक्त थे जिन्होंने अपने जीवन को देश की सेवा के लिए समर्पित कर दिया,उन्होंने अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जिन्होंने देश के विकास को गति दी उनमें से पोखरण में परमाणु विस्फोट कर दुनिया को भारत की ताकत का एहसास कराया और भारत का नाम विश्व के परमाणु संपन्न...