आगरा, दिसम्बर 29 -- कस्बा के एटा रोड स्थित एसबीआर इंटर कॉलेज परिसर में सोमवार को अटल स्मृति सम्मेलन हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री रहे। अतिथियों का स्वागत चांदी का मुकुट, फूल माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि डा. चंद्रमोहन, जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा, पूर्व विधायक ममतेश शाक्य, पूर्व जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुलदीप प्रतिहार, प्रो. नीरज किशोर मिश्रा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के व्यक्तित्व, कृतित्व और राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान को याद किया। उनके विचारों को आज भी प्रासंगिक बताया। प्रदेश मंत्री डा. चंद्रमोहन ने भाजपा कार्यकर्ताओं से एसआईआर पर पूरी लगन और सक्रियता से कार्य करने का आह्वान किया, जिससे आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को बेहतर परिणाम मिल...