गोंडा, सितम्बर 15 -- मनकापुर, संवाददाता। न्यायालय के आदेश पर पूर्व प्रधान, सचिव तथा जेई तथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सहित चार लोगों के खिलाफ बिना इंटरलाकिंग कराए सरकारी धन गबन करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। विकास खंड मनकापुर की गांव पंचायत भिटौरा में बिना काम कराए लाखों रुपये निकाल कर बंदरबांट कर लेने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक वर्ष 2021 में रामनाथ शुक्ल के घर से फूलचंद के घर तक इंटरलांकिग ईंट का निर्माण होना था। लेकिन जिम्मेदारों ने काम नहीं कराया और सरकारी कोष से रुपये निकाल लिए। इसी शिकायत मिलने पर डीएम ने उप निदेशक कृषि प्रेम कुमार ठाकुर व सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार की जांच कराई। इसमें गबन की पुष्टि होने के बावजूद कोई कार्यवाई नहीं हुई। गांव प्रधान नंद किशोर बरूवार व सचिव मालिक राम से सरकारी धनराश...