एटा, फरवरी 20 -- गांव पुराहार बुलाकीनगर में गुरूवार दोपहर को पूर्व प्रधान, प्रधान के पक्ष में तालाब के पट्टे को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला फायरिंग में बदल गया। फायरिंग के दौरान लगी गोली से युवक घायल हो गया। घायल को स्वास्थ्य केन्द्र से हायर सेंटर रेफर कर दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। पूरी घटना को पुलिस संदिग्ध मानकर चल रही है। थाना अलीगंज के गावं पुराहार बुलाकीनगर निवासी बनी सिंह पुत्र अलकेश, बंटी पुत्र कायम सिंह, आदेश पुत्र धर्मवीर, कांशीराम पुत्र उदयराम गुरूवार दोपहर को गांव में स्थित तालाब में मछली मारने के लिए पानी निकाल रहे थे। पानी निकालने को लेकर प्रधान प्रतिनिधि पिंटू पक्ष ने विरोध किया। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। दोनों पक्षों में गाली-गलौज के बाद मारपीट शुरू हो गई। देखते ही द...