पटना, अक्टूबर 4 -- भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह शनिवार को नई दिल्ली में गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। जिसमें संगठन और आगामी विधानसभा चुनाव से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई। गोपाल नारायण सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार के मुद्दे पर विमर्श के लिए मुझे अपना बहुमूल्य समय दिया। गृह मंत्री ने संगठनात्मक गतिविधियों को और अधिक गतिशील बनाने और जनता के बीच भाजपा की पहुंच मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...