भागलपुर, मई 27 -- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी बिहार प्रदेश इकाई के पूर्व युवा अध्यक्ष और सुल्तानगंज के पूर्व प्रत्याशी ललन कुमार ने एनडीए सरकार की नीतियों, खासकर शिक्षा और रोजगार के मोर्चे पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में देशभर में युवाओं से संवाद किया जा रहा है, क्योंकि नौकरी अब सिर्फ आजीविका नहीं, बल्कि जीवन की स्थिरता का आधार है। ललन कुमार ने केंद्र सरकार पर नौकरियों में भारी कटौती और निजी क्षेत्र में असुरक्षा पैदा कर युवाओं में अविश्वास बोने का आरोप लगाया। उन्होंने जातीय जनगणना कराकर जितनी संख्या, उतने आरक्षण की व्यवस्था लागू करने की वकालत की, और 50 प्रतिशत की आरक्षण सीमा तोड़ने की मांग की। उन्होंने बिहार में महागठबंधन सरकार द्वारा जातीय गणना के आधार पर आरक्षण को 47% से बढ़ाकर 65% करने का उदाहरण भी दिया।

हि...