खगडि़या, नवम्बर 26 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम प्रखंड के पूर्व प्रखंड प्रमुख भूतौली मालपा निवासी नरेश प्रसाद बादल का बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया। उन्होंने पटना स्थित एक हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। वे वर्ष 2008 से लेकर वर्ष 2011 तक चौथम प्रखंड के प्रमुख रहे। इससे पहले वे वर्ष 2001 से लेकर 2006 तक धुतौली पंचायत के मुखिया रह चुके थे। वे जनसुराज के जिलाध्यक्ष भी वे रह चुके थे। इधर उनके निधन पर पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, खगड़िया सदर विधायक बबलू मंडल, बेलदौर विधायक पन्नालाल सिंह पटेल, पूर्व विधायक डॉ संजीव कुमार, राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव, चौथम प्रखंड प्रमुख शोभा देवी, डॉ दीपक कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि चंदन सिंह, रंजीत रमण, पूर्व प्रमुख प्रभाकर प्रसाद सिंह, पूर्व जिप उपाध्यक्ष मिथलेश यादव, मुखिया शशि भूषण कुमार, प्रिंस कुमार, पूर्व ...