नोएडा, अक्टूबर 15 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-56 निवासी बुजुर्ग दंपति ने पूर्व पुत्रवधू पर घर कब्जाने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पीड़ित पक्ष ने चार लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। सेक्टर-56 में रहने वाली योगेश कुमारी ने न्यायालय में दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि वह बुजुर्ग पति के साथ रहती हैं। उन्होंनें करीब चार वर्ष पूर्व छोटे पुत्र सुरेंद्र सिंह को चल और अचल संपत्ति से बेदखल कर दिया था। सुरेंद्र की पत्नी निधि सिंह उर्फ नीरज कुमारी का कोर्ट से तलाक हो चुका है, लेकिन आरोपी उस तलाक को नहीं मानते। आरोप है कि सुरेंद्र सिंह की पत्नी निधि सिंह उर्फ नीरज कुमारी उनके घर में जबरन रहकर बुजुर्ग दंपति के साथ दुर्व्यवहार करती है। निधि सिंह ने 24 जून को ग्रेटर नोएडा निवासी परिचित महेश कुमार, भाई रोहन और गजेंद्र के साथ म...