चंदौली, जून 26 -- चंदौली। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय विश्वनाथ प्रताप सिंह की जयंती बुधवार को सदर नगर पंचायत सभागार में मनाई गई। इसका शुभारंभ पूर्व पीएम स्वगीय वीपी सिंह के परिवार की ऋचा सिंह और पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल ने किया। इस दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। साथ ही उनके संघर्ष, त्याग एवं बलिदान पर प्रकाश डाला गया। वहीं उनके बताए मार्ग पर चलने के संकल्प लिया। इस दौरान पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल ने कहा कि स्वर्गीय विश्वनाथ प्रताप सिंह ने मंडल आयोग लागू करके सामाजिक एवं आर्थिक क्षेत्र में पिछड़ी एवं दलितों को पहचान दिलाई। वहीं पूर्व पीएम विश्वनाथ प्रताप सिंह के पुत्र अजय सिंह की पुत्री ऋचा सिंह ने कहा कि स्वर्गीय विश्वनाथ प्रताप सिंह राज घराने में जन्म लेने के बाद भी गरीबों और दलितों एवं असहाय वर्ग के हक...