मिर्जापुर, जून 24 -- मिर्जापुर, संवाददाता। देश के पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह को भारत रत्न दिए जाने की वीपी सिंह सामाजिक न्याय मंच के कार्यकर्ताओं ने मांग की। मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को संबोधित पत्रक डीएम को सौंपा। वीपी सिंह सामाजिक न्याय के संयोजक संजय सिंह गहरवार ने कहाकि पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह सामाजिक न्याय के सजग प्रहरी और प्रतीक पुरुष हैं। उन्होंने मंडल आयोग की सिफारिश को लागू करके देश के अंदर क्रांतिकारी और ऐतिहासिक बदलाव की नींव रखी थी। वह पिछड़ों के मसीहा हैं, इसलिए उन्हें देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया जाना चाहिए। सचिव अधिवक्ता आयुष सिंह ने कहाकि सरकार पिछड़ों वंचितों के मसीहा की उपेक्षा करने की बजाय उन्हें वह यथोचित सम्मान प्रदान करें। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा...