उन्नाव, अगस्त 20 -- उन्नाव। कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हनुमंत ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता सूचना क्रांति के जनक 18 साल का मताधिकार और तमाम ऐसे कार्यक्रम देश को दिए जिससे गांव के अंतिम छोर पर बैठा व्यक्ति उन योजनाओं से लाभान्वित हुआ। विश्व मंच पर उन्हें मिस्टर क्लीन की उपाधि मिली। देश का यह दुर्भाग्य रहा की अल्पायु में मातृभूमि के चरणों में उन्होंने अपनी आहुति दे दी। इस दौरान उपाध्यक्ष संगठन चंद्र प्रकाश शुक्ला,संजीव श्रीवास्तव, अजय गौतम, नगर अध्यक्ष फैज फारुकी, सुभाष सिंह, अनुराग सिंह, यूसुफ फारूकी खुर्रम आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...