शामली, जून 18 -- दिल्ली नेशनल हाईवे मार्ग स्थित पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा स्मारक स्थल की दीवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। मामले को लेकर आक्रोशित रालोद नेताओं ने प्रशासन को शिकायत कर दीवार क्षतिग्रस्त दीवार का निर्माण कराया जाने की मांग की है। नगर के दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग 709 बी मार्ग पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा स्मारक स्थित है। बीते सोमवार की देर रात अज्ञात वाहन प्रतिमा स्थल की रेलिंग और दीवार को पूरी तरह से टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। और घटना को कारित कर अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। किसान मसीहा में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह स्मारक की दीवार क्षतिग्रस्त होने की सूचना से रालोद कार्यकर्ताओं में गहरा आक्रोश फैल गया। मामले की जानकारी होने के बाद र...