जौनपुर, दिसम्बर 24 -- जौनपुर, संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती मंगलवार को कलक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाई गई। कृषि विभाग की ओर से किसान मेला, प्रदर्शनी और गोष्ठी का आयोजन किया गया। विभिन्न फसलों का उत्कृष्ट उत्पादन करने वाले 36 प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया। संबंधित विभागों ने अपने उत्पादों का स्टाल लगाया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि किसानों की खुशहाली से ही देश तरक्की करेगा। अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र ने की। गोष्ठी में राज्यसभा सांसद ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार कृत संकल्पित है। किसानों की उन्नति के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि यंत्रीकरण, फसल बीमा आदि योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसका लाभ जन...