हापुड़, मई 27 -- हापुड़, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर अतरपुरा स्थित उनकी प्रतिमा की नगर पालिका द्वारा साफ-सफाई न कराने से नाराज कांग्रेसियों ने नपा के मुख्य सफाई निरीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा। उन्होंने उनकी प्रतिमा पर समय-समय पर सफाई व चूना छिड़काव कराने की मांग की। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने की मांग की। इस मौके पर शहर अध्यक्ष इरफान, एजाज अहमद, रिजवान अहमद आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...