समस्तीपुर, दिसम्बर 30 -- मोहिउद्दीननगर । पूर्व प्रधानमंत्री सह किसान नेता चौधरी चरण सिंह की जयंती पखवाड़ा किसान दिवस के रूप में मनाई गई। सूर्य नारायण सेवा समिति परिसर में आयोजित किसान गोष्ठी सह समापन समारोह की अध्यक्षता चरण लोहिया किसान सेवा समिति के जिलाध्यक्ष भाई दिनकर प्रसाद यादव ने की। वक्ताओं ने किसानों की स्थिति पर विस्तार से चर्चा करते हुए किसानों के सामने आने वाली चुनौतियों जैसे फसल बीमा, उचित मूल्य, सिंचाई सुविधाओं की कमी आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला। अमरेंद्र कुमार यादव ने उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि वे किसानों के सच्चे हितैषी थे, जिन्होंने भूमि सुधार और कृषि नीतियों के माध्यम से लाखों किसानों को लाभ पहुंचाया। समिति के अध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने कहा कि किसान देश की रीढ़ हैं। उनकी उपेक्षा से किसान नहीं देश कमजोर होगा। सभा को ज...