औरंगाबाद, अगस्त 18 -- गोह, संवाद सूत्र। गोह भाजपा कार्यालय में पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि गोह मंडल अध्यक्ष उमेश पासवान की अध्यक्षता में मनाई गई। इसमें उपस्थित लोगों ने पूर्व पीएम के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पार्टी कार्यकताओं ने कहा कि वाजपेयी ने देश को मजबूत राष्ट्र बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस मौके पर उपहारा मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार विद्यार्थी, ज्योति नारायण सिंह, सत्येंद्र शर्मा, प्रमेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह, धीरज सिंह चौहान, मोहलाल मिश्र, आशुतोष ठाकुर, अमन कुमार, बेंकटेश शर्मा उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...