जहानाबाद, दिसम्बर 24 -- अरवल निज संवाददाता। भाजपा जिला कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के 100वीं जयंती के शताब्दी वर्ष के पूर्व संध्या पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर 100 दीप जलाकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नमन किया। इस मौके पर उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी एक राजनेता के तौर पर जितने सराहे गए हैं, उतना ही प्यार उनकी कविताओं को भी मिला है। उनकी कई कविताएं उनके व्यक्तित्व की परिचायक बन गईं तो कइयों ने जीवन को देखने का उनका नजरिया दुनिया के सामने रख दिया । उनके जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। विशेष कर आज की वह पीढ़ी को उनके लिखे हुए साहित्य और उनकी रचनाधर्मिता से अपने को योग्य बनाने का कार्य करना चाहिए। अटल बिहारी वाजपेयी त्याग तपस्...