प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 25 -- बाबागंज। सावित्री देवी मेमोरियल हॉस्पिटल लखपेड़ा बाजार में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत छत्रधारी इंटर कॉलेज लखपेड़ा के पूर्व प्रधानाचार्य भानु प्रताप सिंह ने मां सरस्वती के चित्र और अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर मार्ल्यापण करते हुए किया। कार्यक्रम में समाजसेवी डॉ. हरिशंकर तिवारी ने बुजुर्गों, समाजसेवियों, पूर्व शिक्षकों को छड़ी, वैशाखी, कंबल, अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। नवयुवकों को रोजगार से जोड़ने को सिलाई मशीन दी गई। इस मौके पर धनंजय उर्फमनोज कुमार, डॉ. दिवाकर प्रसाद तिवारी, डॉ.शाहिद, कुंज बिहारी सिंह, अमर कुमार त्रिपाठी, ओमानंद द्विवेदी, मनोज कुमार शुक्ला, शिव दर्शन शुक्ला, राजेश कुमार, हरेन्द्र प्रताप, नूर आलम फारुकी, तीरथर...