भदोही, जनवरी 27 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पूर्व पीएम व भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई की जयंती वर्ष पर्यंत मनाए जाने को लेकर संगोष्ठी का अयोजन हुआ। इसमें पूर्व पीएम के व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए उनके बताए पथ पर चलने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज के प्राचार्य प्रो. रमेशचंद्र यादव ने की। इस दौरान प्राचार्य ने कहा कि देश विकास में अटल बिहारी बाजपेई का विशेष योगदान रहा है। देश की जनता ऐसे भारत रत्न को कभी नहीं भुलेगी। राजनीतिक शास्त्र विभाग के डा. आनंद कुमार ने सुशासन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए विशेषताओं के बारे में छात्रों से संवाद किए। डा. मो. अजहरुद्दीन ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों और सुशासन पर चर्चा किए। इस मौके पर डा. आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, डा. ऋचा यादव, डा. म...