गाज़ियाबाद, नवम्बर 16 -- मुरादनगर, संवाददाता। सरकारी जमीन पर कब्जा रुकवाने से नाराज नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष ने कार्यालय में घुसकर अधिशासी अधिकारी से गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि उन्हें रोके जाने पर स्टाफ से साथ ही अभद्रता की गई। अधिशासी अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह के अनुसार, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष इस्लामुद्दीन उर्फ भूरे चौधरी मंडी के पीछे खाली पड़ी सरकारी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। कुछ दिन पूर्व अधिकारी के मौके पर जाकर भराव के काम को बंद कराया। इसको लेकर आरोपी 12 नवंबर की दोपहर को नगर पालिका कार्यालय पहुंचा और अधिशासी अधिकारी की अनुपस्थिति में उनको गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं...