रुद्रपुर, दिसम्बर 5 -- सितारगंज, संवाददाता। धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में दर्ज मुकदमे के बाद पूर्व पालिकाध्यक्ष हरीश दुबे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है, लेकिन अब तक वह पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। उनके मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ बताए जा रहे हैं, जिससे उनकी लोकेशन पता नहीं चल पा रही है। वार्ड सात के सभासद दीपक गुप्ता पुत्र कैलाश गुप्ता ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि पूर्व पालिकाध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर धार्मिक टिप्पणी की, जिससे लोगों की आस्था को ठेस पहुंची और क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन सकती थी। शिकायत के आधार पर बुधवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। दीपक गुप्ता और उनके समर्थकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे धरना-प्रदर्शन शुरू करेंगे। दूसरी ओर, पूर्व पालिकाध्य...