हाथरस, जून 30 -- हाथरस। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को भारतीय जनता पार्टी पुष्पांजलि सप्ताह के रूप में मना रही है। इसी के अंतर्गत पूर्व पालिकाध्यक्ष पंडित आशीष शर्मा ने जलेसर रोड स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर फूल माला पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर आशीष शर्मा ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की। निवर्तमान पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा ने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत भाजपा पदाधिकारियों के तथा मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्केट में तथा जलेसर रोड स्थित बगीची में वृक्षारोपण किया। इस मोके पर पं. आशीष शर्मा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए जिससे पर्यावरण संतुलन हो सके। वृक्षारोपण कार्यक...