काशीपुर, अक्टूबर 14 -- काशीपुर, संवाददाता। पूर्व पालिकाध्यक्ष ने एक प्रॉपर्टी डीलर पर उसकी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी को प्रार्थना सौंपा है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है। लक्ष्मीपुर पट्टी रोड फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी पूर्व पालिकाध्यक्ष शमशुद्दीन ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र सौंपा। कहा कि उन्होंने कुछ भूमि ग्राम चांदपुर में खरीदी। जिसका दाखिल खारिज भी राजस्व अभिलेखों में दर्ज हो चुका है। बीते दो वर्ष से वह अपनी भूमि पर चहारदीवारी कराकर काबिज हैं, लेकिन बीते नौ अक्तूबर को एक प्रापर्टी डीलर के कुछ लोग उनकी भूमि पर कब्जे का प्रयास किया। सूचना पर वह अपने साथी मोहम्मद अशरफ सिद्दीकी, हसीन खान, मुमताज उर्फ सोनू, वसीम अकरम के साथ भूमि पर पहुंचे। वहां देखा कि एक प्रॉपर्टी डीलर के सहयोगी 25-30 लोगों के साथ...